फतेहपुर, नवम्बर 8 -- जाफरगंज। क्षेत्र के श्यामपुर गांव में चल रही दो दिवसीय श्रीराम लीला के दौरान गुरुवार की रात सीता स्वयंवर के बाद लक्ष्मण और परशुराम के बीच हुए संवाद का मंचन हुआ। इस प्रसंग ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति और भावनाओं से भर दिया। लीला मंच पर जब परशुराम का क्रोध और लक्ष्मण की निर्भीकता आमने-सामने आई, तो पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा। परशुराम का रौद्र रूप और लक्ष्मण की तेजस्विता का संवाद जब मंच से प्रसारित हुआ तो दर्शक भाव-विभोर हो गए। इस मौके पर छेदालाल दीक्षित, सतीश चंद्र दीक्षित, मोनू दीक्षित, नरेंद्र कोटेदार, समरजीत, आनंद दीक्षित, मनोज शुक्ला, ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह यादव, छोटे बबुआ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...