गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। 26 वर्षीय आईआईटीयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित चौहान अपने किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं परिवार से पूछताछ और जांच के बाद कारणों का अभी तक पुलिस को पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कमरे से मिले दो लैपटॉप और दो मोबाइल फोन को लैब में जांच के लिए भेजेगी। उसके बाद कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार मोहित चौहान की मंगेतर, जो इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत हैं। उसने सोमवार रात से लगातार उन्हें फोन कर रही थीं,उन्होंने 50 से ज्यादा बार फोन किया था। मोहित ने फोन नहीं उठाया। मंगलवार तक संपर्क न होने पर मंगेतर ने मोहित के पिता संजय चौहान को फोन कर अपनी घबराहट व्यक्...