मुरादाबाद, जुलाई 16 -- मंगेतर की नाबालिग बहन को होने वाला शौहर बहला-फुसलाकर ले गया। किशोरी की मां ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि दो साल पहले उसकी बड़ी पुत्री का रिश्ता ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग स्थित एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। नवंबर में शादी होना तय हुआ था। उसकी छोटी नाबालिक पुत्री 14 जुलाई की सुबह करीब 8:30 बजे मार्केट से घरेलू सामान लेने गई थी। आरोप है कि जहां से उसकी बड़ी बेटी का मंगेतर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर भगा ले गया। जब उसने आरोपी के घर जाकर पूछताछ की तो उसके परिजनों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...