बगहा, अगस्त 8 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। मटियारिया के एक गांव में शादी तय होने के बाद मंगेतर ने होने वाली पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । पीड़ित लड़की की मां ने मटियरिया थाना में बेटी के मंगेतर विश्वजीत कुमार पर एफआईआर दर्ज कराई है। लड़की की मां ने एफआईआर में बताया है कि उसने अपनी 17 वर्षीय पुत्री की शादी एक वर्ष पहले विश्वजीत कुमार से तय की। शादी वर्ष 2025 में छठ पर्व के बाद होना निश्चित हुआ। शादी तय होने के बाद विश्वजीत कुमार अक्सर उनके यहा आता जाता था ।उनकी बेटी से बात करता था। मना करने पर शादी न करने की धमकी देता था। उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर उसने शारीरिक संबंध बनाया और चोरी छिपे मोबाइल से वीडियो बना लिया । इसके बाद 31 जुलाई की सुबह उनकी बेटी का नग्न वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित क...