साहिबगंज, नवम्बर 14 -- बरहेट। बरहेट बाजार स्थित प्रदीप सिंघानिया के आवास पर मारवाड़ी युवा मंच बरहेट शाखा की ओर से मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन गुरुवार की देर शाम भव्य मंगल पाठ के साथ हुआ। मंगल पाठ के दौरान महिलाओं ने दादीजी के जीवन से जुड़े विविध उत्सवों, जन्मोत्सव, चूड़ी उत्सव, हल्दी उत्सव, सिंदूर उत्सव, मेहंदी उत्सव और चुनरी उत्सव का आयोजन किया। रानी सती दादी जी के जन्म के समय टॉफी का वितरण किया गया। जबकि विदाई के समय मेंहदी और सुहाग सामग्री का वितरण हुआ। अंत में दादी जी की भव्य आरती के साथ मंगल पाठ का समापन किया गया और उपस्थित सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ। मौके पर सचिव दीपक सिंघानिया, प्रीति शर्मा, बबीता सिंघानिया, कंचन सिंघानिया, निधि डोकानिया, स्वीटी अग्रवाल,उमा सिंघानिया, मंजू देवी, संध्या देवी, सुमन डोकानिया, बबिता मोदी, सरित...