बेगुसराय, अप्रैल 26 -- बेगूसराय। लखमीनिया स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस में महिला यात्री का मंगल सूत्र झपटकर भाग रहे तीन बदमाश को आरपीएफ शनिवार को रंगेहाथ दबोच लिया। आरपीएफ के गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान छोटी बलिया ऊपर टोला वार्ड-6 निवासी मा.मुस्लिम का 28 वर्षीय पुत्र मो. महफूज,मो.अकबर का 20 वर्षीय पुत्र मो. अखलाख व खगड़िया जिले के मानसी चकहुसैनी वार्ड-13 निवासी मो.नईम का 22 वर्षीय पुत्र मो.अहमद के रूप में हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तीनों बदमाश को लखमिनिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-दो के पूर्वी छोर से पकड़ा गया है। जांच के क्रम में मो. महफूज के पास से एक मोबाइल फोन, मो. अखलाख के पास से मंगल सूत्र व मो. अहमद के पास से भी मंगल सूत्र बरामद हुआ है। पूछने पर तीनों अभियुक्तों ने बताया है कि हम लोग ट्रेन में भीड़ में यात...