बांदा, मई 25 -- बांदा। संवाददाता हॉलि डे सुपर सीरीज मैच पुष्पा इलेवन स्टार बनाम मंगल शीनू सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पुष्पा इलेवन स्टार ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मंगल शीनू सुपर किंग्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज विनय के 39 और राजेंद्र के 23 रन की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 129 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछे करने उतरी पुष्पा इलेवन स्टार टीम कप्तान आकाश के 45 रन की पारी के बावजूद 12 ओवर में सात विकेट खोकर टीम 113 रन ही सिमट गई। मंगल शीनू टीम ने 13 रन से जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...