कानपुर, अप्रैल 6 -- बेनाझाबर क्षेत्र में बनने जा रहे मंगल भवन का पहला खंभा शनिवार को स्थापित किया गया। इसमें अल्प आय वाले परिवारों का विवाह, सामाजिक समारोह और समुदाय की खुशियों को बांटा जा सकेगा। जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम कानपुर के संयुक्त प्रयासों से इसे बनाया जा रहा है। दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस सामुदायिक भवन का पूरा खर्च जेसीआई सदस्यों के सीएसआर फंड से वहन किया जा रहा है। यह नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। सिर्फ 11 हजार रुपये देकर अल्प आय वाले परिवारों को दिया जाएगा। जेसीआई अध्यक्ष प्रनीत अग्रवाल, अमित गर्ग, राहुल अग्रवाल, रोचक रोहतगी, भावुक गोयल, अमित गर्ग, धीरज भाटिया, मेहुल अग्रवाल, श्रुति जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...