रांची, मार्च 4 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। महादानी मंदिर परिसर में नवनिर्मित दशभुजी मां देवी दुर्गा देवी के मंदिर के 11 दिनी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को कई धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। सबसे पहले शक्ति देवी की आराधना की गई। इस दौरान यज्ञ मंडप मंगल भवन अमंगल हारी पाठ से गूंजता रहा। वहीं हनुमान चालीसा का भी पाठ हुआ। शाम में कथावाचिका रश्मि किशोरी ने श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत महापुराण आयु, आरोग्य, पुष्टि, सिद्धि और आनंद कथा मोक्ष प्रदान करनेवाला दिव्य ग्रंथ है। इसका वर्णन सर्वप्रथम भगवान शिव ने महर्षि नारद के लिए किया था। कथा के अंत में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद और भंडारा का वितरण किया गया। इससे पहले धार्मिक अनुष्ठान यज्ञाचार्य अंचल पाठक, मृत्यंजय पाठक, विकास पाठ...