लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ। श्रीसंकटमोचन हनुमान मन्दिर के स्थापना दिवस पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्तों से भरे पार्किंग पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक किशोर चतुर्वेदी ने कई भजन सुनाकर श्रोताओं को भक्ति सागर में गोता लगाने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या का प्रारम्भ ये चमक ये दमक फुलवन मां महक से किया। उसके बाद गंगा गीत, गुरु को समर्पित 'दिल में न जाने सदगुरु क्या रंग भर दिया है, अमन शर्मा के भजन इस जीवन की उलझी गुत्थियां, नादिया गीत, राम नाम सुख दाई आदि सुनाकर उपस्थित जनसमुदाय को भक्तिरस का पान कराया। भक्तों के आग्रह पर किशोर ने निर्गुण भजन लागा चुनरी में दाग गया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। उनके साथ रश्मि चतुर्वेदी ने पायो जी मैंने राम रतन धन पायो गाकर भक्तों को मन्त्र मुग्ध किया। प्रातः कालीन भजन सभा में भातखंडे के कल...