पूर्णिया, नवम्बर 27 -- पूर्णिया। बिहार सरकार के स्वास्थ्य तथा विधि विभाग के मंत्री मंगल पांडेय से प्रदेश संयोजक किसान मोर्चा (बागवानी प्रकोष्ठ) अरविन्द कुमार उर्फ भोला शाह ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मंत्री के नेतृत्व में हमारा प्रदेश स्वास्थ्य सुधार और विधि व्यवस्था के क्षेत्र में नए आयाम हासिल करेगा। हम जनता के साथ मिलकर उनके दिशानिर्देशन में हर संभव सहयोग करेंगे। यह कदम सभी कार्यकर्ताओं और साधारण नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। भोला साह ने मंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि वह जनहितैषी कदम उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...