पटना, दिसम्बर 31 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने समस्त प्रदेश और देशवासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि गुजरा साल 2025 में बिहार की जनता ने अपनी राजनीतिक परिपक्वता का परिचय देकर बिहार में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह किया है। अपेक्षा है कि आने वाला वर्ष विकसित बिहार और विकसित भारत की नींव को और मजबूत करेगा। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दिन दोगुनी और रात चौगुनी प्रगति करेगा। उन्होंने कामना की है कि नववर्ष सभी के लिए सुखमय और समृद्धिदायक हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...