बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता सर्किट हाउस में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने युवा मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की। जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से चयनित 25 युवा एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। मंत्री ने युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में मंगल दलों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर सक्रिय और सशक्त रहने का आह्वान किया। कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता का विकास करता है, बल्कि आत्म अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक सौहार्द्र का भी माध्यम है। यहां विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, डीएम जे. रीभा, सीडीओ अजय कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...