बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा। संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित महिला एवं युवक मंगल दलों के प्रमाण पत्र एवं खेल प्रोत्साहन किट वितरण कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में प्रसारण दिखाया गया। जनपद में भी युवक मंगल दलों को प्रोत्साहन किट सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने युवक मंगल दलों से कहा कि खेल-कूद के कार्यों के साथ अन्य क्रिएटिव कार्य भी करें। विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, जिलाधिकारी ने कन्धा पुरवा के युवक मंगल दल सुनील कुमार एवं बबेरू के युवक मंगल दल नीरज कुमार को खेल-कूद सामग्री की किट भेंट की। जिलाधिकारी ने बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 77 पुरुष मंगल दल एवं 87 महिला मंगल दल को खेल किट वितरित की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...