देवघर, अक्टूबर 29 -- देवघर। नगर के नंदन पहाड़ अवस्थित मंगल तालाब में सोमवार देर शाम एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर के बरमसिया निवासी 35 वर्षीय विशाल कुमार महथा के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार महथा के घर में छठ पूजा हो रही थी। सोमवार शाम सभी परिजन घाट पर अर्घ्य देने के बाद घर लौट आए थे। लेकिन कुछ समय बाद विशाल दोबारा घाट की ओर चला गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। उसी बीच तालाब के पास मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति तालाब में डूब गया है। सूचना मिलते ही ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एसडीओ के सहयोग से एनडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा। एनडीआरएफ जवानों ने ...