देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर। नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 7 के मंगल तालाब छठ घाट की साफ-सफाई और घाट पर जमा कचरे का उठाव नगर निगम द्वारा करा लिया गया है। तालाब में विसर्जित प्रतिमा का अवशेष एवं तालाब के पानी में उगे घास की साफ-सफाई भी करा ली गई है। वहीं मंगल तालाब छठ पूजा समिति बरमसिया नंदन पहाड़ के अध्यक्ष पैतर महथा ने कहा कि इस छठ घाट पर वर्ष 1998 से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। मंगल तालाब में करीब 12 फीट गहरा पानी है। जिसे लेकर नगर निगम के सहयोग से पूजा समिति द्वारा तालाब में बेरिकेटिंग किया जा रहा है। 27 अक्टूबर की सुबह बैरिकेटिंग में मजबूत रस्सी बांधकर बैलून लगाया जाएगा। साथ ही तालाब में गहरा पानी होने का तख्ती बैलून के पास लगाया जाएगा। ताकि तालाब के गहरे पानी में कोई भी नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि इस छठ घाट पर करीब 100 घरो...