साहिबगंज, मई 14 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बंगाली समुदाय की महिलाओं ने वैशाख मास के अंतिम मंगलवार को मंगल चंडी व्रत रखकर पूजा अर्चना की। मौके पर महिलाओं ने विभिन्न मंदिरों एवं अपने घरों में भी पुरोहित के माध्यम से विधि विधान से मंत्रोच्चारण एवं मंगल चंडी कथा का पाठ की। पुरोहित ने बताया कि यह व्रत वैशाख मास प्रथम मंगलवार से लेकर अंतिम मंगलवार तक पूजा अर्चना कर घट स्थापित कर पूरे विधि विधान से कथा श्रवन कर पूजा किया जाता है। वैशाख मास में पढ़ने वाले सभी मंगलवार को पूजा अर्चना की जाती है। मां मंगल चंडी का व्रत करने से घर में सुख शांति, पुत्र की लंबी आयु, व्यापार की समस्या शादी विवाह, गृह क्लेश, आदि की समस्याओं से छुटकारा मिलने की मान्यता है। मौके पर दर्जनों महिला उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...