रुडकी, अप्रैल 11 -- क्षेत्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का भारी दबाव होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। मंगलौर बस स्टैंड से लेकर गुड़ मंडी तक जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर शाम तक राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर दिल्ली, हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों का दबाव रहा। अगले दिन शुक्रवार को यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना होने लगे, जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहा। ऐसे में शुक्रवार को राजमार्ग पर स्थिति और भी गंभीर हो गई और दिनभर वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। यातायात के भारी दबाव को देखते हुए सभी चौक चौराहा पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...