रुडकी, अगस्त 6 -- मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कोर्ट से गैर-हाजिर चल रहे वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट में पहले से ही गैर-जमानती वारंट जारी था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने बताया कि नगला सलारू निवासी सोनू लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही थी। मंगलवार की देर शाम को आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...