रुडकी, सितम्बर 15 -- पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है। रविवार की देर रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काली भट्ठे की ओर जाने वाले रास्ते पर स्मैक बेच रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सावेज निवासी बुक्कनपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 11.70 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों और नशा तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...