रुडकी, अगस्त 11 -- पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 7.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी की पहचान बबलू निवासी ग्राम कुरड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बबलू पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ दहेज हत्या, एनडीपीएस एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7.25 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...