रुडकी, मई 28 -- शांतिभंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि लिब्बरहेड़ी गांव में कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर शांतिभंग करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अंकित कुमार, शौकिंदर कुमार और विश्वजीत सालार निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी बताए हैं। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद तीनो आरोपियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...