रुडकी, अप्रैल 29 -- कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव निवासी विकास कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चार मार्च की देर रात हो रुड़की से अपने घर वापस लौट रहा था। गांव के बाहर रुका तो हथियार के साथ बदमाशों ने तमंचा लगाकर जेब से पैसे निकालने के लिए कहा। पीड़ित ने जेब में रखी करीब 10 हजार रुपये नगदी और मोबाइल आरोपियों को दे दिया। इसके बाद बदमाश उसकी बाइक भी लेकर फरार हो गए। किसी राहगीर के फोन से पीड़ित ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी थी। बाइक में तेल कम होने की वजह से पुलिस और ग्रामीणों ने बदमाशों को कुछ दूरी पर ही घेर लिया था। मौके पर पुलिस ने आरोपी गौरव शर्मा निवासी कोहड़ थाना घरोड़ा जिला करनाल को पकड़ लिया था। पूछताछ में उसने अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी बताए थे। दो आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने मंगलवार को घटना में शाम...