रुडकी, नवम्बर 22 -- कस्बे में शुक्रवार की देर रात 19 वर्षीय युवक ने अपने घर में ही फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार देर रात को कस्बे के मौहल्ला पठानपुरा निवासी 19 वर्षीय युवक सलमान का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने दरवाजा खोलकर फंदे पर लटके शव को नीचे उतारा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि सलमान घर पर अकेला था। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पड़ोसियों के अनुसार सलमान शांत स्वभाव का था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...