रुडकी, अगस्त 7 -- कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव निवासी 70 वर्षीय ऋषिपाल दो अगस्त को सामान लेने के लिए मंगलौर आए थे। लेकिन इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। उनकी पत्नी बालेश ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऋषिपाल के परिजनों ने बताया कि वह दो अगस्त को घर से मंगलौर के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पत्नी बालेश ने पुलिस से मदद मांगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...