रुडकी, मई 6 -- कोर्ट से फरार चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों वारंटियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र से दो लोग लंबे समय से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पा रहे थे। कोर्ट ने आरोपियों के वारंट जारी कर पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम शाबान निवासी मोहल्ला सराय अजीज व गुलफाम निवासी मोहल्ला बाहर किला मंगलौर बताए गए है। पुलिस ने आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...