रुडकी, अगस्त 25 -- पुलिस ने दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र से दो वारंटी लंबे समय से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे। शातिर अपराधी होने के कारण बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे। मंगलौर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में दोनों वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान रजत और रोहित निवासी ग्राम नजरपुरा मंगलौर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...