रुडकी, जुलाई 28 -- पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। अहसान उर्फ कल्लू निवासी बंदरटोल, मंगलौर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत वारंट जारी था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने संभावित स्थानों पर पहले भी दबिश दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इस बार मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के मकान पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...