रुडकी, नवम्बर 29 -- दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर मंगलौर नहर पुल के पास अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। शनिवार को नायब तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया। मंगलौर में नहर पुल के आसपास लंबे समय से जाम की समस्या बनी रहती है। पुल के पास हाईवे पर बने कट पर दोनों दिशाओं से वाहनों के एक साथ आने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार तो जाम किलोमीटरों तक फैल जाता है। इससे दिल्ली से हरिद्वार आने-जाने वाले यात्रियों को घंटों तक फंसे रहना पड़ता है। शनिवार को नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कस्बा क्षेत्र में लग रहे जाम की समस्या पर चर्चा की गई, जिसके बाद नायब तहसीलदार ने नहर पुल के पास स्थलीय निरीक्षण किय...