रुडकी, अक्टूबर 3 -- कस्बे के मानक चौक स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने शुक्रवार को विद्यालय के भोजन कक्ष से चावल और अन्य सामग्री चोरी होने की तहरीर दी है। विद्यालय की भोजन माता शुक्रवार सुबह विद्यालय पहुंची तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। प्रधानाध्यापक ने किचन का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि किचन से एक गैस सिलेंडर, बड़ा कूकर, लगभग 8 क्विंटल चावल गायब हैं। उन्होंने बताया है कि विद्यालय परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...