रामगढ़, मार्च 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नायक टोला शिव मंदिर के प्रांगण में तीनशी नायक की अध्यक्षता और सनी नायक के संचालन में रविवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बतौर अतिथि श्री श्री रामनवमी महासमिति के मुख्य संरक्षक छोटू वर्मा और श्री श्री रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव (भोपाली) उपस्थित थे। बैठक में नायक टोला शिव मंदिर समिति से आगामी एक अप्रैल को आयोजित विशाल मंगला शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया। बैठक में रामनवमी पूजा समिति नायक टोला के संरक्षक विनोद नायक, अजय करमाली, विजय महतो(चमटू),आशीष नायक, प्रेम नायक सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...