लखीमपुरखीरी, मई 15 -- गोला गोकर्णनाथ। बुधवार को मां मंगला देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए शिलान्यास और पूजन किया गया। यहां 153.40 लाख से सौंदर्यीकरण का काम होगा। मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया। पूजन से पूर्व मुनेन्द्र शुक्ला एण्ड पार्टी द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने कहा कि नगर के प्राचीन मां मंगला देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण होने से यह एक दर्शनीय स्थान बन जाएगा जहां श्रद्धा के साथ-साथ लोग ईवनिंगवॉक भी कर सकेंगे। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि माँ मंगला देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण एक करोड़ 53 लाख 40 हजार रुपये से कराया।जिससे खुटार रोड से मंदिर तक सीसी रोड, एक बरामदा हाल, चारों तरफ इंटरलॉकिंग, स्वच्छ जल के लिए समरसेबल बोरि...