अलीगढ़, फरवरी 4 -- फोटो 000 अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची (झारखंड) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया। शैक्षिक वीडियो कार्यक्रमों का विकास विषय पर आयोजित कार्यशाला में लोगों ने व्यक्तिगत व ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया। आयोजन दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. मसूद परवेज के नेतृत्व में किया गया। कार्यशाला में अध्यापन को आधुनिक तकनीक के माध्यम से कैसे प्रभावी और सरल बनाया जाए इसका प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उषा मार्टिन विवि की कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक व मंविवि के सह कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने कार्यशाला को महत्वपूर्ण बताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं रूपा कुमारी, डा. अरविंद हंस, डा. मीनाक्षी, डा. अभिनव ने कार्यशाला के अनुभवों को स...