अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस ड्राइव में कुल 75 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ। क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने 43 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया। जबकि यूफ्लेक्स लिमिटेड ने 32 विद्यार्थियों को जॉब के अवसर प्रदान किए। विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य वातावरण से परिचय होता है और उन्हें ...