बगहा, अगस्त 10 -- बेतिया। उतराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना से पश्चिम चंपारण जिले के तीन प्रखंड के पांच गांवों में कहर टूट पड़ा है। इन गांवों के 11 लोग अब भी लापता है। सिकटा के मंगलहिया गांव से मजदूरी करने के लिए धराली गए सात लोगों के परिवार पर जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। सिकरहना नदी के किनारे बसे इस गांव में मातम छाया हुआ है। अपने लोगों के नहीं मिलने पर परिवार के लोग पुआल का पुतला बनाकर सिकरहना घाट पर उनकी चिता जला अंतिम संस्कार कर रहे है। रविवार की सुबह मंगलहिया निवासी परशुराम ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार (22) तथा रिपोर्ट दास के पुत्र गुड्डू कुमार (18) का अंतिम संस्कार सिकरहना नदी के तट पर पुतला बनाकर किया गया। स्थानीय निवासी मंजय दास, अखिलेश शर्मा तथा मनोज दास बताते है कि गांव के आठ लोगों के धराली में हुए हादसे...