दरभंगा, अप्रैल 30 -- जाले। नगर परिषद जाले के वार्ड संख्या 21 निवासी राम मिलन महतो की पत्नी सीतापरी देवी के घर से दो अज्ञात ठग महिला का एक मंगलसूत्र और 11 हजार कैश दिनदहाड़े ठगकर फरार हो गए। पीड़ित की ओर से अज्ञात ठग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना की पुलिस को एक आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि 16 अप्रैल की सुबह दो अज्ञात व्यक्ति एक बाइक से उसके घर आया। वह अपने आप को उसका गुरुभाई बताते हुए उसके घर के अंदर प्रवेश कर गया‌। वह घर की विभिन्न समस्याओं का बखान करते हुए इससे छुटकारा दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद दोनों ने तांत्रिक अनुष्ठान शुरू कर दिया। उसकी पुत्रवधु ममता देवी से मंगलसूत्र मांगकर अरवा चावल में रखवा दिया। दोनों ठग वहां खड़ी उसकी पुत्री रागनी को पीने का पानी, उसे फूल लाने और उसकी पुत्रवधु को जल चढ़ाने में व्य...