औरैया, नवम्बर 24 -- कस्बे में चल रहे कार्तिक मेले में सोमवार दोपहर मेले देखने आई महिला का पर्स संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हो गया। पर्स में सोने का मंगलसूत्र, मोबाइल फोन और नगदी रखी हुई थी। पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गई है। इटावा जनपद के ग्राम कूकेपुरा निवासी सीमा पत्नी अनिल कुमार ने कोतवाली अजीतमल में दर्ज कराई तहरीर में बताया कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे वह अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ कार्तिक मेला देखने आई थीं। मेले से निकलने की तैयारी के दौरान देवरानी के बच्चे ने गोद में खेलते समय उनके गले में पहने सोने के मंगलसूत्र को खींच लिया, जो टूटकर गिर गया। उन्होंने मंगलसूत्र को उठाकर अपने पर्स में रख लिया। पर्स में एक मोबाइल फोन और कुछ रुपये भी रखे हुए थे। तहरीर के अनुसार, मेले की भीड़ के दौरान किसी ने पर्स पार कर दिया। महिला ने तत्काल...