गाजीपुर, सितम्बर 18 -- गाजीपुर। पुलिस ने जिउतिया व्रत के दौरान महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र चोरी करने वाली तीन महिलाओं को ददरी घाट से गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की गई एक चेन और एक मंगलसूत्र बरामद किया। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान 39 वर्षीय सीमा देवी पत्नी चंदन निवासी ताजपुर, थाना चिरैयाकोट, 45 वर्षीय विमला पत्नी अजय निवासी चकिया, थाना रानीपुर, मऊ और 20 वर्षीय आंचल पुत्री संजय निवासी रजवापुर माफी, माहुल बाजार, थाना पवई, जिला आजमगढ़ है। तीनों का चालान कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...