गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में एक महिला ने घर में चोरी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में पीड़िता ने थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संजयनगर सेक्टर-23 में रहने वाली चांदनी का कहना है कि चार जनवरी 2024 को उनके घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें मंगलसूत्र चोरी होने की बात सामने आई। घटना के बाद उन्हें टेमपाल नाम के व्यक्ति पर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर जब उन्होंने उससे बातचीत की तो उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। चांदनी का कहना है कि मामले को लेकर उन्होंने न्यायालय की शरण भी ली। पीड़िता के मुताबिक चोरी की घटना और उसके बाद की बातचीत ने उन्हें गहरे आघात में डाल दिया। एसीपी क...