हजारीबाग, जुलाई 15 -- बरही, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का शुभारंभ एसडीओ जोहन टुडु करेंगे। जनता दरबार में विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे साथ ही जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे। बीडीओ जयपाल महतो ने सभी विभागों के अधिकारी और पर्यवेक्षकों को पत्र जारी कर कहा है कि प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के कार्यान्वयन और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में शामिल हों। मंगलवार से आयोजित जनता दरबार का शुभारंभ एसडीओ जोहन टुडु करेंगे। सभी विभागों के अधिकारी अपने अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट के साथ जनता दरबार में उपस्थित होकर जनसमस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...