रामपुर, सितम्बर 2 -- मंगलवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में आज भी रामपुर में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज जनपद में 20 मिलीमीटर के करीब बारिश हो सकती है। एक दिन पूर्व हुई बारिश से शहर से लेकर गांव-देहात तक जलभराव की स्थिति बन गई थी। बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसीलिए छुट्टी के दिन बच्चों ने मौसम का आनंद लिया। बारिश की वजह से कारोबार भी प्रभावित हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...