फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- मंगलवार को भी पुलिस का चलता रहा तलाशी अभियानफरीदाबाद। जिला पुलिस का तलाशी अभियान मंलवार को भी जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने मस्जिदों से लेकर झुग्गी बस्तियों तक जाकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को कोई हथियार या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इस दौरान पुलिस ने लोगों को आतंकी गतिविधियोंके बारे में पुलिस को तुरंत सूचना देने के लिए कहा। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि 10 नवंबर के बाद से ही जिले में हाई अलर्ट है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत थाना स्तर पर टीमों द्वारा गहनता से चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को पुलिस ने थाना खेड़ीपुल, भूपानी, शहर बल्लभगढ़, एसजीएम नगर और सेक्टर-58 थाना के अंतर्गत किराएदार, होटल और धर्मशालाओं में ठहरने वाल...