गढ़वा, सितम्बर 1 -- मझिआंव। उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर सभागार में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। उसमें ग्रामीणों के द्वारा जनसुनवाई में मिले आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई स्थल पर ही किया जाएगा। वहीं जो जिला स्तरीय कार्य होगा उसे अग्रसारित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के लिए प्रखंड सह अंचल के सभी कर्मचारियों व पदाधिकारीयों को जनसुनवाई में समय पर भाग लेने का सख्त निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...