प्रयागराज, सितम्बर 28 -- भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से रविवार को बड़े हनुमान मंदिर के पास तीर्थराज ब्रह्मचर्याश्रम में विधिविधान से कन्या पूजन किया गया। संरक्षक नागेन्द्र सिंह के सानिध्य में 60 कन्याओं का पूजन कर उपहार दिया गया। स्नेह दुबे और सुमन गुप्ता ने कन्याओं को चंदन का टीका लगाकर पुष्प वर्षा की। प्रांत संरक्षक सुनील धवन, अध्यक्ष वीपी गुप्ता, शिवनंदन गुप्ता, सचिव सुनील श्रीवास्तव, संयोजक सुशील दुबे, डॉ. श्यामल मुखर्जी, संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...