जोधपुर, नवम्बर 4 -- जोधपुर जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरढाणी गांव में शादी की तैयारियों के बीच गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में कुल 13 लोग झुलस गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह राजस्थान में पिछले तीन दिनों में तीसरा बड़ा हादसा है, जिसने लोगों को दहला दिया है। जानकारी के मुताबिक, हरढाणी गांव के एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिवार के लोग खाना बनाने की व्यवस्था कर रहे थे, तभी अचानक तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की खिड़कियां हिल गईं और दीवारों पर दरारें आ गईं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग भागते हुए घर के अंदर पहुंचे और झुलसे हुए लोगों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही बावड़ी चौकी प्रभारी एएसआई ध...