पटना, जून 16 -- भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर मंगनी लाल मंडल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और जनहित के मुद्दों को केंद्र में लाने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। सोमवार को जारी बयान में कुणाल ने कहा कि मंगनी लाल मंडल सामाजिक न्याय की लड़ाई के एक जुझारू सिपाही रहे हैं। वे लंबे समय से वंचितों, अकलियतों, दलितों और पिछड़ों के हक में संघर्ष करते आए हैं। उनका राजनीतिक जीवन समाजवादी विचारधारा से प्रेरित रहा है। वे हमेशा वामपंथी ताकतों के साथ व्यापक एकता के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने संसद और सड़क दोनों स्तरों पर जनसंघर्षों को आवाज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...