उरई, जनवरी 10 -- कालपी। मंकर संक्रांति मेला रविवार से शुरू हो जाएगा। जिसका उदघाटन क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया जायेगा। नगर में मकर संक्रान्ति पर मेले की परम्परा काफी पुरानी है जो अभी भी जारी है पर स्थान बदल गया है। पहले टरननगंज स्थित‌ नुमाइश मैदान में इसका आयोजन होता था लेकिन जगह की कमी के चलते इसका आयोजन एमएसवी इण्टर कालेज के मैदान में हो रहा है हालाकि इसके आयोजक बदल गए हैं। अब यह मेला 11 जनवरी से शुरू हो रहा है जिसका उदघाटन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी करेंगे। इस दौरान, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय बृम्ह तिवारी,पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, पूर्व विधायक डाक्टर अरूण मैहरोत्रा,नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द यादव, भाजपा नेता शशिकांत सिंह चौहान के अलावा के अलावा विधालय प्रबन...