धनबाद, नवम्बर 29 -- कतरास, प्रतिनिधि। धनबाद नगर निगम कतरास अंचल कार्यालय क्षेत्र में शुक्रवार को लगाए गए तीन शिविर केंद्रों में मइया सम्मान योजना को लेकर भारी भीड़ उमड़ी। सबसे अधिक भीड़ कतरास अंचल कार्यालय के सामने देखने को मिली, जहां वार्ड संख्या तीन और छह के लाभुक सुबह से ही लाइन में खड़े थे। छाताबाद अटल क्लीनिक में वार्ड संख्या दो और पांच तथा कतरास बाजार स्थित राजेंद्र क्लब में वार्ड संख्या एक और चार के लिए शिविर आयोजित किए गए थे। फॉर्म जमा करने की होड़ में महिलाओं और युवतियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ बढ़ने पर कतरास अंचल कार्यालय का मुख्य गेट बंद करना पड़ा, जिससे अफरा तफरी के बीच कुछ महिलाएं आपस में ही भिड़ गयी और कुछ देर के लिए शिविर का कार्य बाधित हो गया। बाद में नगर निगम कर्मचारियों और सिटी मैनेजर विश्वनाथ भगत की तत्परता से स्...