गढ़वा, जुलाई 12 -- मझिआंव। नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में दर्जनों महिलाओं के द्वारा मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। आक्रोशित महिलाओं ने अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करते हुए योजना का लाभ दिलाने की मांग की। आवेदन में कहा गया है कि चुनाव के दौरान सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने का वादा किया गया था। उसके बाद भी उनके खाते में राशि नहीं आ रहा है। उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आवेदन को वरीय पदाधिकारी को भेज कर मार्गदर्शन मांगा जाएगा। वहां से जैसा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...