लखीमपुरखीरी, मई 20 -- गोला गोकर्णनाथ। मैलानी इलाके के गांव देवीपुर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कानपुर के कथा व्यास पंडित पवन द्विवेदी जी महाराज ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसा जघन्य पाप कोई अन्य नहीं है और कन्यादान के समान पूर्ण कार्य कोई नहीं है। इसलिए यतन पूर्वक गर्भ में पाल रहे शिशु की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्याएं हमारे देश की आन बान और शान है। कथा व्यास ने परीक्षित जन्म की कथा में सुनाई कहा अश्वत्थामा ने जब ब्रह्मास्त्र चलाया तो उसी के जवाब में श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा इसके जवाब में आपको भी ब्रह्मास्त्र चलाना होगा। इस पर अर्जुन ने भी ब्रह्मास्त्र चला दिया ब्रह्मा जी ने प्रकट होकर दोनों को बीच में रोक लिया आपस में लड़ने से कहा कि दोनों को टकराने से संपूर्ण सृष्टि का नाश हो जाएगा। इनको वापस लो अर्जुन ने अप...